Wednesday, April 24, 2013

अगर है लेना सूरज से कुछ

Image Hosted At MyspaceGens




युँ तो सूरज रोज निकलता और ढलता है
सदीयो से यूँ ही एक क्रिया मे
ना बदला है ना बदलने कि कोई आहट है

अगर है लेना सूरज से कुछ

तो उसके जीवन शैलि को लेना
जो निरन्तर निष्फल होके
सदीयो से युँ ही एक क्रिया मे
ऊँजा का एक ऐसा राजा
अमिर गरीब कि तुलना है ना
सबको बाँटे लाल किरण
निष्फल होके
सारे जगत को महकाता सूरज

अगर है लेना सूरज से कुछ

तो उसके जीवन शैलि को लेना
क्योकि दोस्तो,
सूरज रोज चढता और ढलता है
सदीयो से युँ ही एक क्रिया मे
सदीयो से युँ ही एक क्रिया मे

लेख-सुन्दर कबडोला
गलेई- बागेश्वर- उत्तराँखण्ड
© 2013 sundarkabdola

No comments:

Post a Comment