Monday, February 11, 2013

"मै होती माँ मै भी माँ होती"

मै होती

Image Hosted At MyspaceGens


माँ मै भी माँ होती


नव-जीवन अँकुर मे... मै होती


अगर धरा मे मै भी रहती


तो सुहागन मै भी होती


नव-जीवन अँकुर मै देती


तेरी जैसी मै भी होती


जितने रुप तुझमे होते


एक रूप तो मुझको देती माँ


एक रूप तो मुझको देती माँ


80-90 दिन कि थी मै


अगर तू रखती मै भी होती


अपने यौवन बाल्य अवस्था मै भी हँसती


एक रूप तो मुझको देती माँ॥


एक रूप तो मुझको देती माँ॥






मै होती


बाबा मै भी माँ होती


तेरे घर कि कन्यादान मै होती


आँख के आँसु मे ही रखते


छलक के मै निकल ही जाती


कन्यादान मे तेरो बाबा


याद तो आती तुमको मेरी


अगर धरा मे मै भी होती


80-90 दिन कि थी मै


"यु ही मार गिरा दो


भाई हाथ के रक्षा बँन्धन को"


जब पुछेगा ये भाई मेरा


कहा है मेरी छोटी बहना?


जवाब तो तुमको देना होगा


जवाब तो तुमको देना होगा


80-90 दिन कि थी मै


अगर तुम रखते मै भी होती


भाई हाथ का रक्षा बँन्धन॥


भाई हाथ का रक्षा बँन्धन॥






जब त्यार ब्यार मे रौनक होगी


याद तो तुमको मेरी होगी


जब आलि ईजा त्यर माँ भिटौलि


तू किसको देगी बोल भिटौलि


अगर धरा मे मै भी होती


"मै भी होती आस मे बैठी


कब आलि म्यर माँ भिटौलि"


अगर तू रखती मै भी होती


80-90 दिन कि थी मै॥


80-90 दिन कि थी मै॥


लेख-सुन्दर कबडोला

गलेई- बागेश्वर- उत्तराँखण्ड

© 2013 copy right पहाडि कविता , All Rights Reserved

No comments:

Post a Comment